
देश का औद्योगिक उत्पादन मार्च महीने में 3 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली । देश का औद्योगिक उत्पादन मार्च में मासिक आधार पर 3 फीसदी बढ़ा है। इससे पहले फरवरी महीने में यह 2.7 फीसदी रही थी, जबकि पिछले साल की समान अवधि में आईआईपी पर आधारित औद्योगिक उत्पादन मार्च 2024 में 5.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर मार्च, 2025 में मामूली रूप से बढ़कर तीन फीसदी रही, जो इससे पिछले महीने फरवरी में 2.7 फीसदी थी। हालांकि, सालाना आधार पर औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि मार्च में घटी है, क्योंकि मार्च, 2024 में यह 5.5 फीसदी था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जारी आंकड़ों के मुताबिक सालाना आधार पर विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्रों का प्रदर्शन खराब रहा है। एनएसओ के मुताबिक विनिर्माण क्षेत...