Sunday, May 12"खबर जो असर करे"

बंधन बैंक के कर्ज और अग्रिम में 22 फीसदी का हुआ इजाफा

-कर्ज और अग्रिम बढ़कर 99374 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की बैंकिंग (private sector banking) एवं वित्तीय सेवा कंपनी (Financial Services Company) बंधन बैंक (Bandhan Bank) का कर्ज और अग्रिम में 22 फीसदी का इजाफा (22 percent increase) हुआ है। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बंधन बैंक ने जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसके कर्ज और अग्रिम 22 फीसदी बढ़कर 99,374 करोड़ रुपये हो गए। एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 81,661 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक के पास कुल जमा भी 21 फीसदी बढ़कर 99,365 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 81,898 करोड़ रुपये रहा था।

इस दौरान उसका खुदरा जमा भी सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 73,660 करोड़ रुपये हो गया। बैंक के मुताबिक खुदरा जमा में चालू खाता और बचत खाता (कासा) बढ़कर 40,509 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा है। बैंक के खुदरा जमा राशि का कुल जमा में अशंदान 74 फीसदी है। बंधन बैंक एक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी हैं, जिसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है। (एजेंसी, हि.स.)