
ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का 73 साल की आयु में निधन
न्यूयॉर्क, 15 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी और उनके तीन सबसे बड़े संतानों की मां इवाना ट्रंप का गुरुवार को 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। यह जानकारी ट्रंप ने है। उन्होंने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- 'इवाना का न्यूयॉर्क शहर में अपने घर पर निधन हो गया।'
उन्होंने मौत का कारण नहीं बताया लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस बारे में कहा है कि कानून प्रवर्तन अधिकारी जांच कर रहे हैं कि क्या वह अपने मैनहट्टन अपार्टमेंट में सीढ़ियों से तो नहीं गिर गई।
मां के निधन पर बेटी इंवाका ट्रंप ने भावुक पोस्ट लिखा। इंवाका ने लिखा-'मां के निधन से मन व्यथित है। मां शानदार, आकर्षक, भावुक और मजाकिया प्रवृत्ति की थीं। उन्होंने जीवन को पूरी तरह से जिया। हंसने और नृत्य करने का अवसर कभी नहीं छोड़ा। मैं उन्हें हमेशा याद करूंगी और उनकी याद को हमेशा अपने दिलों में जिंदा रख...