Monday, May 20"खबर जो असर करे"

दलहन फसलों की बुआई का रकबा घटा

नई दिल्ली (New Delhi)। दलहन फसलों की बुआई का रकबा इस वर्ष लगातार घटा है। हालांकि धान, श्रीअन्न और गन्ने की बुआई का रकबा बढ़ा है।

केन्द्रीष कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितंबर, 2023 तक खरीफ फसलों के तहत क्षेत्र कवरेज की प्रगति के अनुसार धान बुआई का रकबा 409 लाख हेक्टेयर से अधिक है। श्रीअन्न/मोटा अनाज 183 लाख हेक्टेयर में बोया गया, गन्ना क्षेत्रफल 59.91 लाख हेक्टेयर है और खरीफ फसल की बुआई 1095 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंची है। पिछले वर्ष इस समय तक 1091.87 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो पाई थी।

मंत्रालय के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में दलहन फसलों की बुआई के रकबे में कमी आई है। इस वर्ष अभी तक 121 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुआई हुई है जबकि पिछले वर्ष इस समय तक 127.57 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुआई हुई थी।

आंकड़ों के अनुसार तिहलन फसलों की बुआई में मामूली गिटावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष अभी तक तिलहन फसलों की 194.33 लाख हेक्टेयर में बुआई की गई थी जबकि इस वर्ष अभी तक 192.20 लाख हेक्टेयर में ही तिलहन फसलों की बुआई हो पाई है।