Wednesday, April 30"खबर जो असर करे"

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट पर पुलिस

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरे राज्य, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे जिलों में उच्च स्तर की सतर्कता और निगरानी बनाए रखने के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिए। संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठककर शर्मा ने राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

सीएम भजनलाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते प्रदेश के जिलों में विशेष सजगता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ निरंतर तालमेल बनाते हुए काम करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि छोटी से छोटी घटना और सूचना को गंभीरता से लिया जाए तथा तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए। इस संबंध में कानून-व्यवस्था को लेकर गृह विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालन सुनिश्चित की जाए।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रेंज प्रभारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस से नियमित संपर्क में रहें तथा अपने प्रभार वाले क्षेत्र का दौरा भी करें। सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित करते हुए विशेष निगरानी की जाए ताकि पर्यटकों एवं आमजन के मन में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया जा सके।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए कि होटल, धर्मशाला जैसे स्थानों की लगातार जांच की जाए ताकि संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों को समय रहते चिह्नित किया जा सके। इसके साथ ही शर्मा ने सोशल मीडिया पर गहन निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि भ्रामक एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों और अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरतते हुए भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला निंदनीय एवं कायरतापूर्ण घटना है तथा इससे पूरा देश स्तब्ध है। इस दुखद घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश यात्रा बीच में छोड़कर वापस भारत लौट आए हैं तथा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया है। इस हमले को अंजाम देने वाला कोई भी आतंकी सुरक्षा बलों से बच नहीं पाएगा।