Wednesday, April 30"खबर जो असर करे"

पहलगाम आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी ने भारत के प्रति जताई एकजुटता

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने भारत के प्रति एकजुटता दर्शाते हुए आतंकी घटनाओं के सभी प्रारूप की निंदा की है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात भी दोहराई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कश्मीर से आ रही खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के अद्भुत नागरिकों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी संवेदनाएं हैं। हमारा दिल आप सभी के साथ है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, कृपया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर हमारी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें, जिसके शिकार नागरिक थे – विभिन्न देशों के नागरिक। इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है। हमें उम्मीद है कि इसके आयोजकों और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी। मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग को और बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा, भारत में आज हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए। इटली प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।

भारत में इजराइल दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ एकजुट है।

इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, हम पहलगाम में पर्यटकों पर हुए अत्यंत निंदनीय आतंकवादी हमले से दुखी हैं। हमारे विचार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इजराइल भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट खड़ा है।

सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन एचसी वोंग ने कहा, मैं पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए घृणित हमले से व्यथित हूं। हमारे विचार घायल और मृतकों के परिवारों के साथ हैं।

अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउचिनो ने कहा, हम इस घृणित आतंकवादी कृत्य के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। अर्जेंटीना सभी प्रकार के आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरता के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है।”

उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकवादी हमले में सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बनाया गया। हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी थे। सुरक्षा एजेंसियां हमले की जांच में जुटी हैं और पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। (हि.स.)