Wednesday, April 30"खबर जो असर करे"

माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में महास्नान के लिए उमड़ा आस्था का जनसैलाब

प्रयागराज। आज यानी 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा है। इस दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों का नाश होने की मान्यता है। यह दिन माघ स्नान का अंतिम दिन है। इस दिन सभी तीर्थों के स्वामी भगवान विष्णु को श्रद्धा पूर्वक ‘ॐ विष्णवे नमः, ॐ विष्णवे नमः, ॐ विष्णवे नमः’ कहते हुए प्रणाम किया जाएगा, और सभी भक्त अपने-अपने लोकों की ओर प्रस्थान करेंगे। यहां कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी महामंत्र का जाप करते हुए अपने स्थायी निवास की ओर लौटना चाहिए।