-छठे दिन 37 राउंड पूरा होने पर कुल 1,50,130 करोड़ रुपये की बोलियां
नई दिल्ली। देश (country) में हाई स्पीड की इंटरनेट सेवा (High speed internet service) उपलब्ध कराने के लिए 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G spectrum auction) में सरकार को 37 राउंड पूरा होने पर 1,50,130 करोड़ रुपये की बोलियां मिल चुकी हैं। पांचवीं पीढ़ी के 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया सोमवार, एक अगस्त को भी जारी रहेगी। अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
देश में 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नीलामी की प्रक्रिया लगातार छठे दिन खत्म होने तक सरकार को 37 राउंड पूरा होने पर कुल 1,50,130 करोड़ रुपये की बोलियां मिल चुकी हैं। स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी का 31वां दौर आज सुबह शुरू हुआ था, जबकि इससे एक दिन पहले तक सरकार को 30 राउंड पूरा होने तक कुल 1,49,967 करोड़ रुपये की बोली मिली थी।
इससे पहले एक दिन पहले दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि 5जी नीलामी से पता चलता है कि उद्योग अपना विस्तार करना चाहता है। उद्योग अब समस्याओं से बाहर आ चुका है और वृद्धि की राह पर बढ़ना चाहता है। दूरसंचार विभाग ने 5जी की नीलामी में कुल 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की बिक्री के लिए पेशकश की है।
उल्लेखनीय है कि इस नीलामी में देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल और गौतम अडाणी की कंपनी के साथ-साथ वोडाफोन-आइडिया नीलामी की इस दौड़ में शामिल हैं। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, जबकि मध्यम श्रेणी में 3,300 मेगाहर्ट्ज और उच्च श्रेणी 26 गीगाहर्ट्ज़ आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी आयोजित की गई है। (एजेंसी, हि.स.)