Friday, May 3"खबर जो असर करे"

दूसरे वनडे में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया

विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में 121 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने नाबाद 51 और मिचेल मार्श ने नाबाद 66 रन बनाए। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

इससे पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 49 रन के कुल स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। शुभमन गिल 0, कप्तान रोहित शर्मा 13 रन, सूर्यकुमार यादव 0, केएल राहुल 9 और हार्दिक पांड्या ने 1 रन बनाया। इसके बाद भी टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और पूरी टीम 26 ओवर तक 117 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली 31 रन, रविन्द्र जडेजा 16 रन, कुलदीप यादव 4 रन, मोहम्मद शमी 0, मोहम्मद सिराज 0 और अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट, शॉन एबॉट ने तीन और नाथन एलिस ने दो विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)