नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेज के साथ इन्हीं स्थानों पर 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का मिशन रखा गया है। इसके लिए प्रभावित जनजातीय क्षेत्रों में 0 से 40 वर्ष की आयु के 7 करोड़ लोगों की सार्वभौमिक जांच करने के साथ उन्हें परामर्श प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ निजी क्षेत्र की आर एंड डी टीमों द्वारा अनुसंधान के लिए चुनिंदा आईसीएमआर प्रयोगशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
चिकित्सा उपकरणों के लिए नया पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। आईसीएमआर की संख्या देशभर में बढ़ाई जाएगी। इसके साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। (हि.स.)