
नई दिल्ली। अपने सपनों की गाड़ी लेने के लिए दस साल का इंतजार, और फिर एक घंटे के अंदर ही नई चमचमाती फरारी का जलकर राख हो जाना। जापान के एक शख्स की कहानी सुनकर आप उसके ग़म का अंदाजा भी नहीं लगा सकेंगे। दरअसल बीते दिनों 33 वर्षीय हॉनकॉन ने दस साल पैसे जोड़-जोड़कर रखने के बाद अपनी पसंदीदा गाड़ी फेरारी 458 स्पाइडर खरीदी। हालांकि बदकिस्मती से वह इसे महज कुछ मिनट ही चला पाए थे कि अचानक गाड़ी की इंजन में आग लग गई और उनका सपना टूट गया।
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर उन्होंने बताया कि किस तरह डिलीवरी के एक घंटे बाद ही उसकी गाड़ी जल गई। निराश हॉनकॉन ने लिखा, “मुझे लगता है कि पूरे जापान में मैं ही एक ऐसा इंसान हूं जिसके साथ ऐसा हुआ।” उन्होंने इस फेरारी 458 स्पाइडर के लिए 43 मिलियन येन यानी लगभग ₹2.6 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
जानकारी के मुताबिक हॉनकॉन गाड़ी खरीदकर टोक्यो में चलाने निकले। तभी अचानक उन्होंने देखा कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है। हॉनकॉन ने बताया कि डिलीवरी के तुरंत बाद ही सुपरकार के इंजन में आग लग गई। धुआं देखकर होनकॉन तुरंत अपनी गाड़ी रोककर बाहर निकल गए।
हालांकि इस हादसे में वह घायल नहीं हुए लेकिन उनकी कार पूरी तरह जल गई। गाड़ी एक्सप्रेसवे पर 20 मिनट के अंदर ही जलकर राख हो गई। उन्होंने द सन को बताया, “मुझे लग रहा था कि गाड़ी ब्लास्ट हो जाएगी।” मामला सामने आने के बाद टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।