Wednesday, May 15"खबर जो असर करे"

वृद्ध होने के बावजूद भी मतदान के लिये उत्साहित हैं सावित्री शर्मा

मुरैना।  मतदान की प्रक्रिया से बचने का प्रयास करने वाले शासकीय कर्मचारियों को एक वृद्ध महिला शासकीय शिक्षक प्रेरणा का कार्य कर रहीं हैं। सेवानिवृत्ति के कगार पर होने के बावजूद भी उन्हें मतदान अधिकारी का दायित्व सौंपा गया। उनकी उम्र को देखते हुये ऐसा लगता ही नहीं था कि वह मतदान कराने के लिये उत्साहित होंगी, लेकिन जब निर्वाचन अधिकारियों से उन्होंने मतदान कराने के लिये सहयेागी के रूप में एक सशक्त महिला कर्मचारी की गुहार लगाई, तब अधिकारियों का ध्यान उनकी ओर गया। अम्बाह शहर के मतदान केन्द्र 041 पर मतदान कराने का दायित्व उन्हें सौंपा गया है। इस बूथ को पिंक बूथ में तब्दील कर अधिक से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित है। इसे पूरा करने के लिये मतदान अधिकारी अपनी निर्भीकता व निष्पक्षता के साथ कार्य करने को उत्साहित दिखाईं दे रहीं हैं। उन्हें किसी भी प्रकार का भय भी नहीं है। मतदान अधिकारी श्रीमती सावित्री शर्मा का कहना है कि इस मतदान केन्द्र पर वह अधिक से अधिक मतदान कराकर निर्वाचन आयोग की इच्छा को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। उनके मतदान दल में सभी महिला कर्मचारी शामिल हैं। मतदान सामग्री लेने के लिये वह अम्बाह से मुरैना पॉलीटेक्निक कॉलेज में आई हुई हैं। मूल रूप से पोरसा शहर के पचौरीपुरा निवासी सावित्री शर्मा वहां शिक्षक हैं।