Monday, May 20"खबर जो असर करे"

लोग बूस्टर डोज जरूर लगवाएंः डॉ. मंडाविया

नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार से पूरे देश में 18-59 उम्र के लोगों को कोरोना की निशुल्क बूस्टर दी जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी वयस्कों से टीके लगवाने का आह्वान किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार स्वस्थ भारत, सुरक्षित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश की वयस्क आबादी को मुफ्त एहतिहाती खुराक लगाने का 75 दिन का कार्यक्रम शुरू हो गया है। सभी अपनी बारी आने पर बूस्टर डोज जरूर लें।