Friday, May 17"खबर जो असर करे"

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने शुक्रवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जो मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और स्मृति ईरानी सहित कई नेताओं के नाम हैं।

उल्लेखनीय है कि मिजोरम में सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। मिजोरम चुनाव के लिए 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की छानबीन 21 अक्टूबर को होगी तथा 23 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। चुनाव आयोग ने यह भी बताया है कि पूरे मिजोरम में 1276 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।(हि.स.)