Monday, May 20"खबर जो असर करे"

खाता खुलवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

– 19 पासबुक, 19 चैकबुक, 7 एटीएम रसीद सहित मिले
मुरैना। शहर में खाता खुलवाने के लिये लोगों को प्रलोभन दे रहे युवाओं पर संदेह होने के बाद उपभोक्ता ने पुलिस को सूचना दी। जांच के पश्चात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इनका मास्टर माइंड कुछ दिन पहले ही गुजरात चला गया है। पुलिस को शहर के मधुवन कॉलोनी गणेशपुरा निवासी व्यक्ति ने सूचना दी कि सूरत-गुजरात से तीन युवक आये हैं वह लगातार लोगों को एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के लिये ऋण व अन्य प्रलोभन दे रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा बैंक में खाता खुलवाये भी गये हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र चौहान के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. रायसिंह नरवरिया के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के द्वारा कोतवाली पुलिस को आम नागरिक से ठगी करने वालों को पकडऩे की योजना बनाकर कार्यवाही के लिये मार्गदर्शन दिया। पुलिस ने उपभोक्ताओं के साथ-साथ बैंक से ली प्राथमिक जानकारी के आधार पर दो संदेही युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान दोनों ेक पास 19 पासबुक, 5 एटीएम चालू हालत में मिले। इनके पास बैंक की कुछ रसीदें भी मिली हैं। दोनों ठगों ने बताया कि खाता खोलने के बाद पासबुक, एटीएम, चैकबुक तथा बाऊचर, रसीदें ग्राहक के हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिये जाते हैं। खाता खुलवाने के दौरान बैंक में जमा कराये गये 30 हजार रूपये में से 25 हजार रूपये निकाल लिये जाते हैं। ग्राहक को यह आश्वासन दिया जाता है कि यह पैसा लोन के दौरान मिल जायेगा। पुलिस के अनुसार ग्राहकों से ठगी करने के साथ ही इन खातों का उपयोग साइवर अपराध तथा दो-दो हजार के बंद हुये नोटों को बदलने में किया जा सकता था। इन ठगों का मास्टर माइंड खाता खुलवाने के काम पर दोनों ठगों को लगाकर गुजरात चला गया। पुलिस इस ठग को शीघ्र गिरफ्त में लेगी। इन ठगों से पुलिस को नवीन खातों की 19 चैकबुक, 19 पासबुक, 7 एटीएम कार्ड व रसीदें भी मिली है। इनसे उपभोक्ताओं की तलाश व पहचान की जा रही है। वहीं बैंक से ऐसे खातों की जानकारी ली जायेगी जिससे लोगों को ठगी से बचाया जा सके।