Wednesday, April 30"खबर जो असर करे"

पति ने योगा टीचर को जिंदा जमीन में गाड़ा, 3 साल तक बनाए अवैध संबंध

चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक योगा टीचर के अपने मकान मालिक की बेटी से तीन साल तक अवैध संबंध थे। इसका पता चलने पर महिला के पति ने किराएदार का अपहरण किया और उसे जिंदा गाड़ दिया।
पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी राजकरण को पुलिस ने चरखी दादरी के गांव पैंतावास से गिरफ्तार कर लिया है। रोहतक सीआईए स्टाफ उससे पूछताछ कर रही है और सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। रोहतक एएसपी शशि शेखर ने इसकी पु​ष्टि की है। इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जगदीप के शव को आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया जा चुका है।

मकान मालकिन की पत्नी से बन गए अवैध संबंध
पुलिस जांच में सामने आया कि झज्जर जिले के मांडोठी निवासी योगा टीचर जगदीप करीब 3 साल से रोहतक की जनता कॉलोनी में किराये पर रहता था। मकान मालकिन की लड़की दीपा से उसके अवैध संबंध बन गए, जिसकी शादी मुख्य आरोपी चरखी दादरी के पैंतावास कलां गांव में राजकरण के साथ हो रखी है।
इसकी भनक राजकरण को लग गई थी। जांच में सामने आया कि 24 दिसंबर की शाम चार युवक उन्हें जनता कॉलोनी स्थित किराए के मकान से हाथ-पैर बांधकर गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन का डंप डेटा उठाया तो पैंतावास कलां के युवकों की लोकेशन सामने आई।

गाड़ने के तीन महीने बाद मिली लाश
जगदीप 24 दिसंबर को आखिरी बार यूनिवर्सिटी गए थे। जब एक माह तक सुराग नहीं मिला तो ताऊ ईश्वर ने 3 फरवरी को शिवाजी कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पैंतावास कलां निवासी धर्मपाल और हरदीप को गिरफ्तार किया गया था। सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने वारदात कबूल ली। उनकी निशानदेही पर पुलिस उस जगह पहुंची, जहां जगदीप को जिंदा ही गाड़ा गया था।

आरोपियों ने शव को 7 फीट से अधिक गहरा खोदकर सीधा गाड़ा था। यह जगह जहां पर स्थित है, वह काफी सुनसान जगह है। वहां पर लोगों का आना-जाना काफी कम है। मास्टरमाइंड राजकरण के दो दोस्तों की निशानदेही पर तीन महीने से लापता योगा टीचर जगदीप की लाश को गांव के ही धार्मिक डेरे के पास पंचायती जमीन में खोदे 7 फीट गहरे कुएं से बरामद किया था। जगदीप शादीशुदा था। उसकी पत्नी और एक 7 साल की लड़की भी है।