Monday, May 12News That Matters

JK हॉस्पिटल में इनकीफेलाइटिस के नौ साल के बच्चे का सफल उपचार

भोपाल! जेके हॉस्पिटल एवं एलएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के PICU मे रासमुएसन इनकीफेलाइटिस के मरीज का सफलता पूर्वक डिस्चार्ज दिनांक 08/04/2025 को किया गया । मरीज को जेके अस्पताल मे दिंनाक 11/03/2025 को बेहोशी की हालत मे सरकारी अस्पताल से लाया गया था जिसके लिए उसे वेंटीलेटर पर 16 दिन तक रखना पड़ा । मरीज तीस दिन तक PICU मे रहा उस दौरान मरीज के शरीर मे अत्याधिक नमक का होना (hypernatraemia), ब्लडप्रेसर तथा लगातार झटके आना जैसी की कई कठिनाइयों का डटकर सामना किया और अतः 30 दिनों के सघर्ष के बाद सफलतापूर्वक डिस्चार्ज किया गया। यह बाल रोग पीजी छात्रों एवं नर्सिंग स्टॉफ के मे सामूहिक प्रयास का प्रणाम है । उपचार करने वाली चिकित्सक टीम मे डॉ. चंद्रमोहन एस रेड्डी डॉ. कीर्ति विश्वकर्मा डॉ. मंजरी गुप्ता डॉ. नेहील निगम डॉ. अंशुल सिंह थें।