रामपुर कला । नाली के ऊपर मिट्टी डालने को लेकर पड़ोसियों में हुआ विवाद घमासान में बदल गया। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर लाठी-डण्डों से हमला किया। जिससे दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर से एक-दूसरे के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। इस झगड़े का राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जिले के रामपुर कला कस्बे में विगत दिवस दो पक्ष भिड़ गये। राठौर मोहल्ला निवासी मनोज राठौर पानी को रोकने के लिए अपने चबूतरे पर मिट्टी डाल रहे थे तभी उनके पड़ोसी विनोद राठौर ने चबूतरे से मिट्टी हटा दी और इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद की शुरूआत मुंहबाद से हुई और थोड़ी देर में ही दोनों पक्षों में लाठी-डण्डे चलने लगे। राहगीरों द्वारा दोनों पक्ष को अलग-अलग कराकर बीच बचाव कराया। इस झगड़े में दोनों गुट के 6 लोग घायल हो गये। जिनमें एक गुट के मनोज, माया और दिलीप राठौर तथा दूसरे गुट के रघुनाथ, पतिराम तथा उनका लडका शामिल हैं। रामपुर कस्बे के निवासी ललित कुमार चतुर्वेदी ने दोनों पक्ष में बीच बचाव कराया था।