Wednesday, May 14News That Matters

समय रैना ने लिखा, मेरे पिता जम्मू में हैं, रात में मुझे कॉल किया और कहा…

मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने बताया कि उनके पिता जम्मू में हैं और उन्होंने कल रात उन्हें फोन पर क्या कहा। दरअसल, बीते दिन पाकिस्तान ने जम्मू समेत कई अन्य जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने उनकी सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया। उनके ड्रोन, मिसाइलों और फाइटर जेट्स को मार गिराया।

समय रैना ने लिखा, “आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया। उनकी स्थिर और शांत आवाज सुनकर मुझे सुकून मिला। उन्होंने मुझसे कहा, ‘बेफिक्र होकर सो जाओ। इंडियन आर्म्ड फोर्स ने सब कंट्रोल में रखा है।’ उनसे बात करने के बाद मैं अपने मुंबई के घर की लाइटें बंद कीं और पर्दे खींचने के लिए खिड़की पर चला गया। मैंने देखा कि मेरे पड़ोसी की लाइटें अभी भी जल रही हैं। मैं उनके बारे में बहुत कम जानता हूं, यहां तो ऐसा ही होता है।”

समय ने आगे लिखा, “मैं सोच में पड़ गया। कहीं उनका भी तो कोई जम्मू में फंसा हुआ तो नहीं है, शायद पठानकोट में या शायद वह किसी बहादुर सैनिक के बेटे हो, जो आज रात सो नहीं पाएंगे, अपने पिता के सुबह के फोन का इंतजार कर रहे होंगे। हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए मेरा हार्दिक सम्मान। गुड नाइट। जय हिंद।”