
.तो क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रतिरक्षात्मक मायने को समझ पाएगी ‘आतंकी दुनिया’? या फिर…..!
@ कमलेश पांडेय/वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक
पहलगाम 'सांप्रदायिक' आतंकी हमले के बाद भारत ने अपने पड़ोसी शत्रु देश पाकिस्तान के ऊपर आरोप लगाते हुए वहां स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर अपने इंडियन आर्मी के तीनों धड़ों के एक संयुक्त अभियान के मार्फ़त जो ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक किए हैं, वह भारतीय स्वाभिमान की रक्षा की दिशा में उठाया हुआ एक उचित कदम है। उम्मीद है कि मोदी सरकार अब इस सिलसिले को थमने नहीं देगी, खासकर तबतक जबतक कि आतंकियों का समूल रूप से नाश नहीं हो जाए। यह ठीक है कि इस हमले में भी दर्जनों आतंकी मारे गए हैं और आतंकी सरगना हाफिज सईद के परिजन भी थोक भाव में मारे गए हैं। यह सुकून की बात इसलिए है कि इस आतताई को जैसी करनी वैसा फल मिल गया है। जो कोर कसर बच गई है, वो भी जल्दी पूरे हो जाएगी।
वहीं, एक भरोसेमंद अधिकारी ने बताया है कि पीएम आवास से पीएम मोदी पूरा ऑपरेशन देख रहे थे। ऑपरेशन सिं...