Wednesday, May 14News That Matters

कंगना रनौत करेगी हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ बड़ी फिल्म

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। जी हां, वह हॉलीवुड की हॉरर ड्रामा फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ (Blessed Be The Evil) में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना के साथ ‘टीन वुल्फ’ फेम एक्ट्रेस टायलर पोसी और हॉलीवुड आइकन सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन दिखाई देंगी।

कब शुरू होगी शूटिंग?
वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग इस साल गर्मियों में शुरू होगी। निर्माताओं ने बताया कि पूरी फिल्म अमेरिका में ही शूट होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में ट्रम्प ने ऐलान किया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर निर्मित फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा।

फिल्म की कहानी
फिल्म में एक ईसाई कपल की कहानी दिखाई जाएगी। दोनों साथ में बहुत खुश रहते हैं और मां-बाप बनने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं, लेकिन लेडी का मिसकैरेज (गर्भपात) हो जाता है। मिसकैरेज के बाद दोनों एक खेत खरीदते हैं। उस खेत का बहुत डरावना अतीत होता है। जैसे ही कपल खेत खरीदते हैं उनके प्यार और विश्वास की परीक्षा ली जाती है।