Thursday, May 15News That Matters

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध शिकार के लिए लगाए गए करंट से दो युवकों की मौत

उमरिया। उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत मानपुर रेंज के ग्राम नरवार में नाले में फैलाए गए करंट की चपेट में आने सोमवार को दो युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तार जानवरों का अवैध शिकार करने के उद्देश्य से लगाया था।
घटना की सूचना मिलते ही ताला पुलिस चौकी प्रभारी वीरेन्द्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। उन्‍होंने बताया कि ग्राम नरवार निवासी पुष्पेन्द्र जायसवाल पिता मोती लाल जायसवाल उम्र 35 वर्ष एवं विपिन दहिया पिता सूरजदीन दहिया उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है, पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के राजस्व ग्राम में करंट लगाकर खुले आम वन्य जीवों का शिकार किया जा रहा है और पार्क प्रबंधन को इसकी भनक तक नही है जो साफ दर्शाता है कि रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग के नाम पर क्या चल रहा है इसको टाइगर रिजर्व प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा ही कहा जायेगा जिसके चलते पुष्पेंद्र जायसवाल के छोटे – छोटे बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया और विपिन दहिया जिसका विवाह पिछले वर्ष ही हुआ उसकी नवविवाहित पत्नी पर तो बज्रपात हो गया।