Wednesday, May 14News That Matters

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में छाया भारत का जलवा

कान्स फिल्म फेस्टिवल

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारतीय फिल्मों का खास जलवा देखने को मिलेगा। आज से फ्रांस में शुरू होने वाला कान्स फिल्म फेस्टविल 24 मई 2025 तक चलेगा। ‘होमबाउंड’ से लेकर ‘तन्वी द ग्रेट’ तक कई भारतीय फिल्में पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार भारत की कई प्रतिभाएं अलग-अलग रूपों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं।

‘होमबाउंड’ की धमाकेदार एंट्रीनिर्देशक नीरज घईवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ को फेस्टिवल के प्रतिष्ठित ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में शामिल किया गया है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म को बड़े फिल्मकार मार्टिन स्कॉर्सेसे का समर्थन मिला है, जिससे फिल्म को लेकर चर्चा और भी तेज हो गई है। जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, स्कॉर्सेसे जैसे लीजेंड का मार्गदर्शन मिलना हमारे लिए गर्व की बात है। यह फिल्म रिश्तों, जड़ों और आत्म-खोज की भावनात्मक यात्रा को बारीकी से बयां करती है, जो दर्शकों को गहराई से जोड़ने का वादा करती है।

‘तन्वी द ग्रेट’ का वर्ल्ड प्रीमियरअनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल के तहत आयोजित होने वाले मार्शे डु फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। इस मौके को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वैश्विक मंच पर भारत के लिए गर्व का पल बताया है। फिल्म में खुद अनुपम खेर के साथ करण टैकर, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ फेम इयान ग्लेन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक और टेक्निकल पक्ष इसको और खास बनाता है। इसमें संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने दिया है, जबकि साउंड डिजाइन संभाला है रेसुल पूकुट्टी ने।

कान्स क्लासिक्स में दिखेगा सत्यजीत रे का जादूभारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार सत्यजीत रे की कालजयी फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्री’ (1970) को इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित क्लासिक्स सेक्शन में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म को विशेष रूप से रीस्टोर किया गया है, जिससे इसे नई पीढ़ी के दर्शकों तक पूरी भव्यता के साथ पहुंचाया जा सके। शर्मिला टैगोर अभिनीत इस फिल्म का प्रीमियर प्रतिष्ठित फिल्मकार वेस एंडरसन और अभिनेत्री सिमी गरेवाल की मौजूदगी में होगा। यह आयोजन न केवल सत्यजीत रे के योगदान को सलाम है, बल्कि भारतीय सिनेमा की समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर फिर से जीवंत करने का एक खास मौका भी है।

‘ओमलो’ का चयन78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारत की कई प्रतिभाएं अलग-अलग रूपों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं। युवा सिनेमा को बढ़ावा देने वाले ला सिनेफ सेक्शन में भारतीय छात्र फिल्म ‘ओमलो’ को चुना गया है। यह चयन भारतीय युवा फिल्ममेकिंग टैलेंट के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान

कान्स 2025 में भारतीय फिल्मों की शानदार मौजूदगी भारतीय सिनेमा की ताकत को एक बार फिर से वैश्विक मंच पर उजागर कर रही है। ‘होमबाउंड’, ‘तन्वी द ग्रेट’ जैसे उभरते प्रोजेक्ट्स से लेकर सत्यजीत रे की कालजयी कृति ‘अरण्येर दिन रात्री’ तक, भारत इस बार कान्स में अपनी धाक जमा रहा है। इन फिल्मों के चयन ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई है और फैंस सोशल मीडिया पर इनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। यह भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल है, जो दर्शाता है कि भारतीय फिल्मों का प्रभाव अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महसूस किया जा रहा है।