अलवर 25 नवम्बर (ब्यूरो) राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अलवर के किशनगघ् बास विधानसभा क्षेत्र से सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रामहेत यादव के खिलाफ एक मामले में इस्तगासा पेश किया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने अदालत में यह इस्तगासा पेश किया।
उल्लेखनीय है कि अवैध खनन के ट्रैक्टरां को लेकर श्री रामहेत यादव का एक वीडियां वायरल हुआ था जिसमें श्री रामहेत न्यायालय की रोक के बाद भी क्षेत्र में अपने संरक्षण में ट्रैक्टर ट्रॅाली चलने की बात कह रहे थे। वीडियां में
22 नवम्बर को गांव माचा में मतदाताओं को संबोधित करते हुए श्री रामहेत यादव ने कहा कि जो आपके ट्रैक्टर भर-भर कर जा रहे हैं, उच्चत्तम न्यायालय के आदेश है कि ट्रैक्टर नहीं चल सकते, रामहेत यादव की सरकार है और रामहेत विधायक है, इसलिए चल रहे हैं।